कोरोना को मात: 80 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, तालियों से स्वागत करते भेजा घर
रीको कंपनी में बनाया हुआ है 100 बेड का कोविड केयर सैंटर
धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना का संक्रमण जिले में अभी भी जारी है। कंपनियों के शुरू होने से एक बार फिर धीरे धीरे केस बढने लगे है। ऐसे में कोरोना के मरीजो को भर्ती करवाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जेब कटवानी पड रही है। लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से धारूहेडा में रीको कपंनी में बनाए गया कोविड केयर सेंटर भी लोगों के लिए सोने पे सुहागा का काम रहा हैं। यहां पर बीस दिन के दौरान तीन कोविड मरीज भर्ती हुए जिनमें दो मरीज ठीकर होकर अपने धर लोट चुके, जिनमें एक 80 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। महिला का तालियों से स्वागत करते हुए विदा किया गया।
तेजी से बढ रहे कोरोना के केसों के चलते तथा कम अस्पताल होने के चलते खासतौर से औद्योगिक कस्बे में लोगो को ज्यादा परेशानी होती थी। इसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपायुक्त के आदेश पर रीको कंपनी में 100 बेड का अस्पताल बनाया हुआ है। हालाकि जागरूकता के अभाव में लोग सेंटर में कम पहुंच रहे हैं पिछले बीस दिनों से सेंटर में खटावली से करीब 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला, रेवाडी के आर्दश नगर से एक युवक तथा एक कंपनी कर्मी भर्ती हुए है। कंपनी कर्मी अभी भर्ती ही है तथा उनका उपचार जारी है। वहीं आदर्श नगर निवासी व 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मात देने के बाद छुटटी कर दी गई है।
हर सुविधा उपलबध: लोगों से अपील की जाती है वे नीजि अस्पतालों में न जाकर रीको कोविड सेंटर में मरीजों को भर्ती करवाए। यहां आक्सीजन गैस, दवा व खाने की समुचित व्यवस्था है। अभी तक तीन मरीज आए है। दो ठीक होकर जा चुके है तथा तीसरे का उपचार जारी है। कोविड केयर सेंटर में दस स्टाफ देख रेख के लिए दिनरात तैयार हैं।
डा संदीप, रीको कोविड केयर सेंटर प्रभारी धारूहेडा