वेक्सीन की जंग: स्लोट की खाली नहीं, ऐसे कैसे लगेगी वैक्सीन
रेवाडी./ नारनौल: सुनील चौहान। युवा कोरोना से जंग जीतने के लिए पूरे जोश एवं उत्साह के साथ टीकाकरण करवाने के लिए आगे आ रहे हैं। युवाओं ने पोर्टल पर अपना व अपने पूरे परिवार का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है, परंतु वैक्सीन बुक करने के लिए पोर्टल खोलते ही स्लाॅट फुल होने की समस्या के चलते युवाओं को वैक्सीन लगवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि प्रदेश में 1 मई से तीसरे चरण की वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। वैक्सीनेशन के इस तीसरे चरण में 18 से 44 साल तक के युवाओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, परंतु इस तीसरे चरण में युवाओं को टीका लगवाने के लिए पहले व दूसरे चरण की तुलना में जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। पंजीकरण करवाने के बाद पोर्टल पर वैक्सीन बुक करवानी पड़ रही है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन के 100 स्लाट बुक किए जाते हैं। वैक्सीन बुक करने के लिए पोर्टल खोलने का आफिस टाइम शाम को 3 बजे निर्धारित किया गया है, आराेप है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने किसी चहेते को लाभ देने के लिए बगैर टाइम भी पोर्टल खोलकर स्लाॅट बुक कर देते हैं। ऐसे में वैक्सीन बुक करने के लिए पोर्टल खोलने का कोई समय निर्धारित न होने के कारण पोर्टल खुलते ही एक मिनट से भी कम समय में स्लाॅट फुल हो जाता है।
एक सप्ताह से प्रयासरत: शहर निवासी, पवन, महेश, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह ने बताया कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए स्लाॅट बुक करने के लिए पिछले एक सप्ताह से प्रयासरत हैं, परंतु स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते पिछले एक सप्ताह से वे वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक नहीं करवा पा रहे हैं।