कोसली: लंबे समय के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने कोसली एरिया में अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। यहां सालों से कब्जा करके बैठे लोगों के अतिक्रमण को हटाने के साथ ही काफी झुग्गी-झोपड़ी को भी हटा दिया है। वहीं दूसरी तरफ यहां पिछले काफी सालों से अस्थाई आशियाना बनाकर रह रहे गाड़िया लुहारों ने इसका विरोध भी किया, जिसके चलते उन्हें 15 दिन का नोटिस देकर जगह को खाली करने का आदेश दिया गया है।
10 साल पहले बसा था सेक्टर: रेवाड़ी के कस्बा कोसली में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने सेक्टर-1 करीब 10 साल पहने बनाया था, लेकिन यहां घर बनने की बजाए बहारी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। इस जमीन का अधिग्रहण कर भले ही एचएसवीपी ने अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन जमीन पर सालों से चले आ रहे कब्जे नहीं हटाये गए। यहां एक अवैध रूप से मीट मार्केट भी बन गई। पिछले काफी दिनों से सेक्टर-1 से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी।
इसी के तहत मंगलवार को एचएसवीपी की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहरी विभाग के एसडीओ सतेन्द्र अत्री और पुलिस बल के साथ सेक्टर-1 में पहुंची। यहां अवैध रूप से चल रही मीट मार्केट को सबसे पहले हटाया गया। अस्थाई तौर पर यहां खोखे बनाकर मीट मार्केट बनाई गई थी, जिसे जमींदोज कर दिया गया है। इतना ही नहीं यहां रहने वाले करीब 100 से ज्यादा गाड़िया लुहारों के परिवारों को 15 दिन का नोटिस देकर जमीन को खाली करने का आदेश दिया गया है। अगर 15 दिन में जमीन खाली नहीं हुई तो एचएसवीपी की टीम फिर से कार्रवाई करेगी।
एसडीएम से मिले थे लुहार
सोमवार को ही घुमंतु जाति व गाड़िया लुहार समाज से जुड़े लोगों ने कोसली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई थी कि वह पिछले 60 सालों से कोसली के इस एरिया में अस्थाई आशियाना बनाकर रह रहे है। अचानक विभाग ने उन्हें यहां से हटने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि उनके पास रहने को कोई ठिकाना नहीं है। सर्द मौसम में इस तरह कार्रवाई करना ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें किसी भी स्थान पर जमीन मुहैया कराए, जिससे वह अस्थाई तौर पर अपना जीवन यापन कर सके।