हाईवे पर चालक व क्लीनर को बंधक बना हाइवा लूटने वाला दो दिन रिमांड पर

धारूहेडा: सुनील चौहान।  दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर वर्ष 2018 मे चालक व क्लीनर को बंधक बना हाइवा लूटने की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव रिठड निवासी मुनाफ के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस लूटे हुए हाइवा को पहले ही नोएडा से बरामद कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि बताया कि फरीदाबाद के गोठडा मोहताबाद निवासी अमित ने हाइवा गाड़ी ली हुई थी। 20 अक्टूबर 2018 की रात को चालक सबीर व क्लीनर वाजिद ट्रक में पत्थर लेकर राजस्थान से फरीदाबाद जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर के निकट स्विफ्ट कार में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने गाड़ी को रुकवा लिया तथा केबिन में सवार हो गए थे। बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर सबीर व वाजिद को बंधक बना लिया था। बदमाशों ने उनसे मोबाइल व नकदी भी छीन ली तथा हाइवा लेकर फरार हो गए थे। बदमाश ने चालक व क्लीनर को कुछ समय तक कार में ही इधर-उधर घुमाते रहे तथा दोनों को गांव खलीलपुरी के निकट सुनसान जगह पर फेंक गए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने लूटा गया डंपर नोएडा से बरामद कर लिया था। तथा मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो को पहले की काबू कर लिया था।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button