हाईवे पर चलते ट्रक में गली आग, चालक व ​परिचालक ने कूद कर बचाई जान

धारूहेडा/ बावल: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे नं 48 पर बुधवार को कसौला चौक के पास चलते एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसमें वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। जैसे ही आग लगी चालक और क्लीनर ने चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि एक ट्रक धारूहेडा से जयपुर की ओर जा रहा था कि ट्रक में अचालक आग लग गई। देखते ही देखते आग से भयकर रूप धारण कर लिया। आग लगने ही चालक व परिचालक ने ट्रक को रोकते हुए कूद गए। जब ट्रक में आग लगी उस समय हल्की-हल्की बरसात हो रही थी जिसकी वजह से ट्रक की आग अपने आप ही शांत हो गई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यही रही कि ट्रक से कूदने के कारण चालक और परिचालक को कोई आंच नहीं आई। ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button