हरियाणा: तीसरी बार ​बढा लोकडाउन, 24 मई तक रहेगी पाबंदियां

पानीपत में अस्पताल का उद्घाटन करते समय सीएम ने ​की घोषणा
पानीपत: सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण पर अकुंश नही लग पा रहा है। तेजी से केस बढते जा रही है। ऐसे मे एक बार कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिए   हरियाणा सरकार तीसरी बार प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा कर दी है । पूरे प्रदेश में अब 24 मई तक सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में इसकी घोषणा की। रविवार को उन्होंने पानीपत और हिसार में 500-500 बेड के अस्थायी अस्पतालों का उद्घाटन किया। वहीं गुरुग्राम में 400 बेड की क्षमता वाले दो कोविड अस्पाताल भी शुरू करेंगे।

हरियाणा में धीमी पड़ने लगी संक्रमण की रफ्तार
हरियाणा में कोविड के नए मामलों में गिरावट आ रही है। 21 अप्रैल के बाद शनिवार को एक बार फिर 10 हजार से नीचे 9676 नए संक्रमित दर्ज किए गए। शनिवार को 144 संक्रमितों की मौत हो गई और 12,593 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं, 16 जिलों में नए मामलों की संख्या 500 से नीचे है।

 

IMG 20210516 WA0136

केस कम होने से मिली राहत: स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के नए मामलों में कमी आने से राहत की सांस ली है। 21 अप्रैल को प्रदेश में 9623 संक्रमित मिले थे, उसके बाद से संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से ऊपर जा रहा था। अब मामले कम होने के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 85.04 फीसदी हो गया है और मृत्यु दर 0.96 फीसदी है।

संक्रमित दर पहुुची: 8.3 फीसद: प्रदेश में 8.36 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं। 56,557 लोगों के नमूने कोरोना की जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1,759 संक्रमितों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें से 1,162 ऑक्सीजन और 597 वेंटिलेटर पर हैं। 95,946 सक्रिय मरीज अभी प्रदेश में हैं। कोविड से अभी तक प्रदेश में 6,546 मौत हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button