सडक हादसे में मासूम बच्चे सहित दो की मौत

रेवाडी: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बणीपुर चौक के निकट और जाटूसाना के परखोत्तमपुर गांव के निकट हुए दो अलग-अलग हादसों में एक चालक सहित 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। कसौला और जाटूसाना थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कसौला पुलिस ने बताया कि दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बणीपुर चौक से रात के समय एक ट्राला खराब हो गया था। इसके बाद ट्राला का चालक बगैर इंडिकेटर और कोई संकेत बोर्ड लगाए वहां से चला गया। सुबह करीब साढ़े 3 बजे यूपी के जिला मैनपुरी के गांव क्योराचक अबदुलापुरा निवासी 22 वर्षीय राजीव कुमार अहमदाबाद से गुड़गांव सामान लेकर आ रहा था।

उसके पीछे मैनपुरी के ही गांव हविलिया निवासी रजनेश कुमार भी दूसरी गाड़ी लेकर आ रहा था। चालक राजीव जब चौक से आगे पुल पर पहुंचा तो खराब खड़े ट्राला से उसका ट्रक टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पीछे चल रहा रजनेश कुमार अपने क्लीनर की मदद से उसे तत्काल बावल सीएचसी में लेकर पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रजनेश की शिकायत पर ट्राला नंबर के आधार पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

घायल बच्चे के उपचार दौरान मौत:
गांव परखोत्तमपुर में मां के साथ सड़क पर जा रहे एक 7 साल के बच्चे को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था।
पुलिस को दी शिकायत में कंवर सिंह ने बताया कि 23 मई की शाम को करीब 7 बजे उसकी पत्नी व छोटा बेटा दक्ष घूमने के लिए मुसेपुर रोड पर गए थे। इस दौरान अज्ञात बाइक चालक ने बच्चे को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान सोमवार की रात को बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button