लापरवाही: वेक्सीन लगाने के लिए मारामारी, खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उड रही धज्ज्यिां

धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना की जंग जीतना है, नियमित मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखना होगा। शायह यह आदेश केवल कागजों में दिखाई दे रहा है। संगवाडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वेक्सीन की डोज लगाते हुए गुरूवार सुबह जो नजारे देखे उससे तो साफ जारिह होने लगा है कि लोगों को ना तो कोरोना का भय है ना ही सरकार के आदेशों का। वेक्सीन लगवने आए लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे। कुछ लोगों ने मास्क तो नाममात्र का लगाया हुआ था। यह अलग बात है कि मीडिया को देखने उपरांत कुछ ने मास्क लगाया तो किसी ने गमछा से मुंह ढंक लिया। लेकिन लोग लोकडाउन होने व कोरोना के संक्रमण तेजी से बढने के बाजवूद गंभीर नहीं है। अगर ऐसे ही खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्ज्यिां उडती रही तो कोरोना की जंग से ​जीतना कैसे संभव है। इससे यह बात साफ जाहिर हो चुकी है। लापरवाही के चलते अब दिल्ली-एनसीआर जैसे हालात गांवों में होने लगे है।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button