Murder: रैकी करने के बाद किया था कंवर सिंह पर हमला, आठ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड नंबर-4 में शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने शराब माफिया कंवर सिंह उर्फ पैतारी पर रैकी करके पूरी तैयारी के साथ ही हमला किया था। पुलिस ने चार नामजद सहित आठ युवकों के खिलाफ हत्या व आमर्ज एक्त के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलि ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने शराब माफिया से जुडे चार नामजद सहित आठ के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

murder
थाना धारूहेडा ने बताया कि धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-4 निवासी 39 वर्षीय कंवर सिंह उर्फ पैकारी शनिवार की रात को 8 बजे अपने घर के नजदीक बाहर अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उसी समय दो युवक पैलल वहां पहुंचे, कंवर सिंह संभल पाता युवकों ने उस पर पीछे से पीठ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने के बाद भी पैकारी कुछ दूरी तक भागा, बदमाश उसके पीछे दौड़े और फायरिंग करते रहे। वहां मौजूद लोग इससे पहले की कुछ समझ पाते बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हत्या आरोपियों ने पैकारी पर कुल 5 गोलियां चलाई हैं, जिसमें 4 गोलियां उसकी पीठ में लगी हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद सेक्टर छह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसके बाद नाकाबंदी भी कराई, लेकिन हत्या आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। आरोपित अलग अलग चार बाइकों पर सवार होकर आए थे। आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर ही हमला किया था।
आठ के खिलाफ हत्या के आरोप मे मामला दर्ज: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों ने योजना से रैकी करते कवंर सिंह पर हमला किया था। फिलहाल धारूहेडा निवासी विशाल, अजय, गुल्लू, सन्नू सिहत आठ लोगों के खिलाफ हत्या व आमर्ज एक्त तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया शव परिजनों को सौंप दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button