रेवाडी: हाईवे नंबर 48 आने से पहले बुधवार को एक बार जरूर देख ले पुलिस एडवाईजरी, अन्यथा फंस सकते है आप जाम में
रेवाडी: सुनील चौहान। अगर आप सात जुलाई से हाईवे नंबर 48 से कहीं जाना चाहते है तो एक बार पुलिस एडवाईजरी जरूर देख लें। कहीं ऐसा ना ही कि आप हाईवे पर किसान आंदोलन के चलते जाम में फंस जाएं
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिलो के विरोध मे जयसिंहपुर खेडा बोर्डर पर चल रहे धरने के सात माह पूर्ण होने पर भारतीय किसान युनियन एंव अन्य संगठनों द्वारा धरने को ओर मजबूती देने के लिय साबन चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) पर इकठ्ठा होने व जयसिंहपुरखेडा बोर्डर धरना स्थल तक ट्रैक्टर रैली निकालकर समर्थन देने का आह्वान किया गया है। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कल दिनांक 7 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे साबन चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग 48(दिल्ली-जयपुर) पर बावल चौरासी के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर सहित एकत्र होंगे। इसके बाद सभी ट्रैक्टर सुबह 11 बजे साबन चौक से जयसिंहपुर खेडा बोर्डर (धरना स्थल) तक ट्रैक्टर मार्च रैली के रूप पहुंचेंगे। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) बाधित होने की संभावना है। ट्रैक्टर रैली को मद्देनजर रखते हुए रेवाड़ी पुलिस ने आम-जन की सुविधा के लिए एडवाईजरी जारी करते हुए अपील की है कि वे कल 07 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यात्रा करने से बचें तथा आवश्यक होने पर वाहन चालक नीचे दिए गए डायवर्ट रूट के अनुसार दिल्ली से जयपुर की यात्रा कर सकते हैं।
1. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से होकर भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।
2. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन गढी बोलनी/ कसोला चौक से एच.पी. पैटोल पम्प के सामने से पुल के नीचे से गढ़ी बोलनी-कोटकासिम-किशनगढ़-ततारपुर चौराहा से होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर जा सकते हैं।
3. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन बनीपुर चौक से बावल-पावटी बाँध शाहजहाँपुर होकर एनएच-48 पर कोटपुतली-जयपुर की तरफ यात्रा कर सकते हैं।