रेवाडी: माजरा गांव के पास प्राईवेट स्कूल की बस पलटी, 5 छात्रों को चोट

रेवाडी: सुनील चौहान।  स्कूल खुलने के पहले दिन ही जिला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया गांव चीताडूंगरा स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को वापस छोड़ने जाते समय पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही कि बस में बच्चों की संख्या कम थी, जिससे केवल 5 बच्चों को ही मामूली चोट आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गई।
मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावक भी मौके की तरफ दौड़े और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते कुंड पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और बच्चों को बस से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी बच्चे को अधिक चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि बस में 15 बच्चे थे। फिलहाल घटना के संबंध में किसी की भी तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button