रेवाडी पुलिस की पहल: सेवा, सुरक्षा सहयोग के साथ आक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी भी करेगी पुलिस

रेवाडी: सुनील चौहान। सेवा, सुरक्षा व सहयोग के नाम से जानी जाने वाली पुलिस अब कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पुलिस वाहन उपलब्ध कराने के साथ जरूरतमंदों के घरों तक आक्सीजन की सप्लाई भी पहुंचा रही है। पुलिस द्वारा कोविड-19 में नागरिकों की अलग-अलग तरीकों से सहायता की शुरूआत की गई है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा अब लोगों के घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने की शुरुआत की गई है। संक्रमण पीड़ित मरीजों को तुरंत आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों के लिए http://oxygenhry.in पोर्टल शुरू किया गया है। इस पर जिन नागरिकों घर पर ही ऑक्सीजन की जरूरत है पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

oxy 2

ओनलाईन आवेदन करते ही पुलिस को​ मिलेगा अलर्ट: गैस के आवेदन करने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से रेवाड़ी पुलिस को सूचना प्राप्त होती है। सूचना मिलते ही रेवाड़ी पुलिस द्वारा बिना देरी के अपने वाहन में पीड़ित के घर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा शुरू की गई यह सेवा निःशुल्क है। पहले नागरिकों को स्वयं ही ऑक्सीजन के सिलेंडर भरवाकर लाने पड़ते थे। जिसमें नागरिकों को कई तरफ की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रेवाड़ी पुलिस द्वारा सांस की किल्लत से जूझ रहे होम आईसोलेट कोविड-19 संक्रमितों व अन्य गंभीर बिमारी से पीडित लोगों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। इस संकट की घड़ी में रेवाड़ी पुलिस द्वारा हर तरह से नागरिकों की मदद की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button