रेवाडी के विधायक चिरंजीव राव ने किया टृवीट, राजन व साजन की खरीदें पतंग, जानिए ऐसा क्या है खास इन पंतगों में

रेवाडी: सुनील चौहान। छिपटवाडा मोहल्ले के रहने वाले विकलांग बच्चों राजन और साजन ने अपनी विकलांगता को कमजोरी न बनाकर अपनी ताकत बनाया है। जो विकलांग बच्चे हिम्मत हार कर दूसरों पर आश्रित हो जाते हैं या फिर भीख मांगने लग जाते हैं। इसके बिल्कुल विपरित इन बहादूर बच्चों ने पतंग का काम शुरू किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार भी कर रहे हैं। जैसे ही रेवाडी विधायक चिरंजीव राव को इस बात का पता चला वे तुरंत विकलांग बच्चों का हौंसला बढाने के लिए उनके पास पंहूचे और उनसे न केवल पतंग खरीदी बल्कि उन्होंने भी अपने फेसबुक और टृवीट अकाउंट पर अपील करी कि जिस किसी को पतंग खरीदनी हैं वे राजन और साजन से ही लें और इन बच्चों की इस मुहिम को आगे बढाऐं।
विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि राजन और साजन दोनों बच्चे विकलांग हैं और इनके माता-पिता ह्रदय के रोग से ग्रस्त हैं। ऐसे में इन दोनों बच्चों ने घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। ये घर से ही अपना काम करते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार भी करते हैं। श्री राव ने बताया कि ये सिर्फ पतंग का ही काम नही करते हैं बल्कि अब आगे राखी भी बनाएगें। इसी तरह से सीजन के हिसाब से ये अपना व्यापार करते हैं। इसके अलावा इन बच्चों ने निशुल्क पानी की प्याऊ भी लगा रखी है सभी आने जाने वालों को ये पानी पिलाते हैं। वास्तव इन बच्चों को हौंसला देखने लायक है। इसलिए मेरी अन्य बच्चों जो विकलांग हैं उनसे अपील है कि वे भी इस तरह से अपने हौंसले को न तोडें और इस तरह से कार्य करें। वहीं राजन और साजन ने भी विधायक चिरंजीव राव का धन्यवाद किया कि वे उनका हौंसला बढाने के लिए आए हैं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन रामअवतार गुर्जर बुढला, दयाकिशन खोला मसानी-तितरपुर, सज्जन यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार गेरा इत्यादि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button