राहत: कोविड से मृत्यु होने पर बीपीएल परिवार को मिलेंगें 2 लाख : डा बनवारी
रेवाडी: सुनील चौहान। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि इस वर्ष 1 मार्च से 31 मई तक 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति की कोविड से मृत्यु होने पर बीपीएल परिवार को 2 लाख रुपए की राशि का एक्सग्रेशिया अनुदान दिया जाएगा। जनहित में विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने त्रासदी में लोगों की जरूरत समझते हुए ये निर्णय लिया है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि 31 मई के बाद कोविड सहित किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपए का बीमा करवाने की योजना शुरू की है। इस योजना में बीपीएल अथवा 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार के 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का पोर्टल https://cm-psy.haryana.gov.in 15 मई से पुन: खोल दिया गया है।
पंजीकरण सीधे लाभार्थी द्वारा या सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। इस योजना में गरीब परिवार को कोई बीमा प्रीमियम भी नहीं देना है, क्योंकि प्रति व्यक्ति 330 रुपए के बीमा प्रीमियम का भुगतान अथवा उसकी प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी। सरकार ने यह भी निर्णय किया कि प्रदेश के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन या आईसीयू बेड पर उपचाराधीन किसी भी हरियाणा निवासी कोरोना मरीज के इलाज के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज 1,000 रुपये या अधिकतम 7,000 रुपए तक की राशि प्राइवेट अस्पताल को दी जाएगी।