रंजिश को लेकर शराब ठेकेदार पर दागी गोली, हालत गंभीर
रेवाडी: सुनील चौहान। गांव गोकलपुर के पास अपने ठेके से कैश लेने के लिए जा रहे एक शराब ठेकेदार को गोली मार दी। वहीं घायल शराब ठेकेदार को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस ने घायल ठेकेदार के दोस्त की शिकायत पर एक युवक को नामजद करके केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि खोल थाना क्षेत्र के गांव नांधा बलवाड़ी निवासी सतीश का गोकलपुर जांटी में शराब ठेका है। सतीश रविवार की रात को ठेके पर सेल्समैन का खाना लेकर जाने के साथ वहां से कैश लेकर आने के लिए रवाना हुआ था। जब वह ठेके के समीप पहुंचा तभी उस पर पीछे से किसी ने फायरिंग कर दी, जिसमें सतीश की पीठ पर गोली लगी।
घटना के बाद सतीश ने इस घटनाक्रम की जानकारी दोस्त गांव बालियर खुर्द निवासी इंद्रसिंह को दी। इंद्रसिंह कार लेकर मौके पर पहुंचा और मस्तापुर निवासी दोस्त को साथ लेकर ठेके पर पहुंचा। निजी अस्पताल पहुंचने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस गांव गोकलपुर जांटी में शराब ठेके पर पहुंच गई जहां पर कोई नहीं मिला और वहां से जानकारी मिली कि घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस तत्पश्चात अस्पताल में पहुंची जहां पर चिकित्सक ने सतीश की हालत गंभीर बताते हुए उसे बयान के लिए अनफिट बताया। फिलहाल पुलिस ने इंद्रसिंह की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
तुर्कियावास के युवक पर गोली मारने का आरोप:
शिकायत में इंद्रसिंह ने बताया कि सतीश को गोली गांव तुर्कियावास निवासी प्रवीण उर्फ कांचा ने मारी है। आरोप लगाया है कि प्रवीण का शराब बिक्री को लेकर विवाद है। जब सतीश ठेके पर आया तो साथियों के साथ मिलकर उस पर पीछे से गोली चला दी जो कि उसकी पीठ पर लगी है।
पहले भी हो चुका है झगड़ा:
इस मामले में अप्रैल माह में प्रवीण ने भी शराब ठेकेदारों पर अपहरण करके मारपीट के आरोप में केस दर्ज कराया हुआ है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदारों का आरोप था कि प्रवीण अवैध रूप से शराब बेचता था। उस समय प्रवीण पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
अब प्रवीण पर अपने साथियों के साथ मिलकर सतीश को गोली मारने का आरोप लगा है। जांच अधिकारी एएसआई मवनवीर ने बताया कि फिलहाल ठेकेदार के बयान नहीं हुए हैं उसके दोस्त की शिकायत पर प्रवीण को नामजद किया गया है।