मनमर्जी से खोली दुकानें, नपा ने पांच दुकानदारों के काटे चालान
धारूहेडा: सुनील चौहान। लोकडाउन के चलते भीड को रोकने व कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिए नपा की ओर से सभी दुकानों पर नंबर लिखे हुए है। नंबरों के चलते आड व ईवन के ईसाब से दुकाने खोलने का प्रावधान है। लेकिन इसके बावजदू कई दुकानदार मनमानी कर रहे हैं बुधवार नपा सचिव अनिल कुमार , बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर के साथ जब बाजार में निकले तो कई दुकानें एक नंबर लिखी भी खुली हुई थी। टीम को दुकानदारों को सम विषम कोड के बारें मे बताते हुए दुकानों को बदं करवाया गया। कई दुकानों की ओर इस बात को लेकर बहस भी हुई, लेकिन बाद में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए लोकडाउन की अवहेलना करने के आरोप में पांच दुकानो के चालान भी किए।
नियमो की पालना जरूरी:
बाजार में सभी दुकानों को सम विषम नंबर लगा दिए है। नपा की ओर से मुनादी भी करवाई गई तथा दुकानदारों से अपील की है वे दुकान पर लिखें नंबरों के हिसाब से दुकानें खोले। बुधवार को मनमर्जी से खोली गई पांच दुकानों के चालान करते हुए बदं करवाई गई। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा