मंगलवार को रेवाडी में दस ओर ने कोरोना से तोडा दम, 317 ओर हुए कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या हुई 129
रेवाड़ी : सुनील चौहान। जिला रेवाडी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कोरोना से जहां मंगलवार को दस लोगो की मौत हो गई, वहीं कोरोना संक्रमण के 317 ओर नए मामले सामने आए। पिछले तीन महीनें यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। मंगलवार को आए 317 नए मामलों में 28 विद्यार्थी हैं। जिनमें चार से 10 साल के बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 129 हो गई है। हालांकि हकीकत में यह संख्या कहीं अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले दस नागरिकों में 6 महिलाएं व 4 पुरुष शामिल हैं। जिनमें से तीन का नागरिक अस्पताल में, एक का घर पर और बाकि का विभिन्न निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान निधन हुआ है।
कोविड संक्रमित हुए 1100 से अधिक: जिले में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले 1,148 हो गए। इनमें से 405 नागरिक विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं, वहीं 743 नागरिक घर पर एकांतवास में हैं। 24 घंटे के दौरान जिले में 106 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। सैंपलिग बढ़ी तो रिपोर्ट आने में हो रही देरी जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 4,550 नागरिकों की सैंपलिग हुई। इनमें से 3,154 की रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके साथ ही जिले में अब तक 2,18,358 नागरिकों की सैंपलिग हुई। इनमें से 2,00,885 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 14,319 की रिपोर्ट पाजीटिव है। 13,042 नागरिक स्वस्थ हुए हैं।