मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने Head Master को चप्पलों से ‘पीटा’ , ये था विवाद

On: June 1, 2022 7:33 PM
Follow Us:

हरियाणा: टीचर ने बच्चे को पीटा यह तो कई बार सुनने में आया है। लेकिन भिवानी जिले के गांव बवानी खेडा में हुए महिला श्क्षिक व हेडमास्टर के बीच हुए झगडे को लेकर शिक्षा विभाग को शर्मशार कर दिया है।

विजिलेंस की रैड: फतेहाबाद में मार्किट कमेटी सुपरवाईजर रिश्वत लेेते काबू

कैसे हुआ झगडा: जिले के गांव बवानी खेडा के सरकारी स्कूल में कक्षा समय में खाना खा रही एक महिला शिक्षिका को हेडमास्टर ने टोका दिया। बस टोकते ही महिला शिक्षक ने चप्पलो से हेडमास्टर की पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर स्टाफ व बच्चे भी एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें  CM Maternity Scheme: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम! बच्चा होने पर मिलेगी 5000 रुपये की सहायता राशि

डीइओ को दी शिकायत: हेडमास्टर ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी है। हेड मास्टर का आरोप है कि महिला शिक्षिका क्लास रूम में खाना खा रही थी और बच्चे बाहर घूम रहे थे, जब उन्होंने शिक्षिका को टोका तो उसने चप्पलों से मारपीट शुरू कर दी। वहीं शिक्षिका ने भी थाने में शिकायत देकर हेडमास्टर पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

Rewari Accident: खडी बाइक को कार ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां व बहन घायल-Best24news
ये है मामला: सरकारी स्कूल का हेड मास्टर स्कूल के निरीक्षण पर था तो प्रथम कक्षा के बच्चे बाहर खेलते नजर आए, जबकि कक्षा का समय था। इसके बाद हेड मास्टर संबंधित टीचर को बताने अंदर पहुंचे तो शिक्षिका खाना खा रही थी।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में इस बार सतायेगी गर्मी, 16 जिलो में अलर्ट, पढे वेदर अपडेट

आरोप है कि हेड मास्टर ने उन्हें क्लास टाइम में खाना खाने से टोका तो विवाद हो गया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस पर वहां हंगामा मच गया। शोर शराबा सुनकर अन्य स्टाफ सदस्य भी वहां पहुंचे और दोनों को अलग अलग किया।

Rewari Crime: भरतपुर में बेचते चोरी किया हुआ ट्रैक्टर, ले जाते हुए ‘दबोचा’-Best24News
दोनों पक्ष पहुचे थाने: शिकायत में हेड मास्टर ने आरोप लगाया कि स्कूल में शिक्षिका क्लास टाइम में खाना खा रही थी और बच्चे बाहर धूप में घूम रहे थे ।जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। उन्होंने शिक्षिका को इस बारे टोका तो तो शिक्षिका ने चप्पल निकाल कर उसके साथ मारपीट की।। मामले की लिखित शिकायत उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी है, वहीं महिला शिक्षिका ने भी बवानीखेड़ा थाने में शिकायत देकर हेड मास्टर पर अभद्र व्यवहार और एवं मारपीट के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें  Chandigarh Metro: चंडीगढ़ का मेट्रो प्रोजेक्ट एक बार फिर अटका, जानिए क्या है वजह ?

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now