पजेरो गाडी में आए ओर इको कार चोरी कर ले गए, कैमरे में कैद हुई वारदात
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में चोर भी हर दिन नए नए हथकंडे अपना रहे है। यहां के सतोष कालोनी से चोर सोनी साडी महल के पास खडी एक ईको कार को चोरी कर ले गए। चोरों की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में प्रेम कुमार ने बताया उसने अपनी ईको कार सोनी साडी महल की दुकान के पास खडी की हुई थी। रात को एक पजेरो गाडी में सवार होकर चार युवक आए तथा उसकी इकों गाडी को चोरी कर ले गए। जब वह रविवार सुबह उठा तो गाडी गायब होने से उसके होश उड गए। जब उसने दुकान में लगे कैमरे चैक किए तो पचा चला कि चोर पजेरो कार से आए थे तथा उसकी कार को चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।