पंचायत ने करवाई सैनिटाईज, घरों में रहने की अपील
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव तीतरपुर व मसानी में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत की ओर सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया। पंचायत की ओर से सैनिटाईजन करवाने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं ।
सरपंच रविंद्र खोला ने बताया कि ट्रैक्टर व मशीन सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा तथा लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
लोगों से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वे घरों में रहे सुरक्षित रहे, मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद को धरों में सुरक्षित रखना ही सबसे बडा उपाय है। आप सबके सहयोग से ही हम कोरोना की चेन तोड़ सकते हैं।