नियमों की अनदेखी: चालान के बावजूद दुकानदार कर रहे मनमर्जी
रेवाड़ी : सुनील चौहान। लाकडाउन में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की ओर से दुकानों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। तमाम आदेशों के बावजूद भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं तथा तय समय के बाद भी अपनी दुकानें खोल रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन व नप की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को भी 20 दुकानदारों के चालान काटे गए।
बावल के उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार की देखरेख में तहसीलदार बावल मनमोहन व नगरपालिका बावल की टीम ने निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों को बंद कराकर चार दुकानों का चालान काटा। एसडीएम ने बाजार का निरीक्षण कर रेहड़ी संचालकों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को नगर परिषद रेवाड़ी की टीम ने सम-विषम आदेशों का पालन नहीं करने पर सर्कुलर रोड पर तीन दुकानदारों की प्रति दुकानदार एक हजार रुपये, दिल्ली रोड पर एक हजार रुपये के दो व दो हजार का एक चालान किया गया। इसके अलावा टीम द्वारा अपना बाजार, बस स्टैंड, बजाजा बाजार, माडल टाउन, सर्कुलर रोड, मोती चौक, नाई वाली, नारनौल रोड का निरीक्षण कर बिना मास्क पहनने के छह चालान, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने के के चार चालान कर कुल दस हजार रुपये के 16 चालान किए गए।