नपा धारूहेडा हाउस मिटिंग में छाया रहा बंद पडी स्ट्रीट लाईटें व कूडा डठाने का मुददा

 

नपा मीटिंग में 72 प्रस्तावो पर बनी सहमति, छह पर रोक

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। पालिका में पार्षदों के शपथ समारोह के बाद सोमवार को पहली बैठक उपप्रधान अजय जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पार्षदों की सहमतिपर 72 प्रस्तावों पर सहमति बनी वहीं 6 प्रस्तावो को रद्द कर दिया गया। बैठक मे हर वार्ड की ओर से बंद पडी स्ट्रीट लाईटें व कूडा समय पर नहीं उठाने का मुददा छाया।
वार्ड मेम्बरों के चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह नही होने के चलते नगरपालिका में मीटिंग लम्बे समय से नही हो पाई थी । वार्ड नंबर 1 की पार्षद सुमित्रा की ओर से सेक्टर 6 में क्षतिग्रस्त हुई ग्रिल को बनाने, राजस्थान से आ रहे गंदे पानी को रोकने, जगह-जगह टूटी पड़ी सड़कों को ठीक करवाने, कई महीनों से बंद पड़े लाइटों को ठीक कराने की मांग रखी गई।

 

npa 3 वहीं वार्ड दो की पार्षद कमलेश देवी की ओर से पार्क की ग्रिल को ठीक करवाने, अधूरे पड़े पार्को को ठीक करवाने, पार्क में झूले लगवाने, जलभराव वाले स्थानों को ठीक करवाने, बंद पड़ी हाई मास्क लाइटो को चालू करवाने, वार्ड 3 से सरोज बाला की ओर से बजरंग नगर में राजस्थान के आ पानी को रोकने के लिए, अधूरे पड़े नाले को ठीक करवाने, अंबेडकर पार्क के साथ बनाए गए नाले की सफाई व टूटी दीवारों को ठीक करवाने मांग रखी गई। वार्ड 4 से राजकुमार ने हनुमान मंदिर के सामने नाले की सफाई करवाने, अधूरी पड़ी सड़क को ठीक करवाने तथा जलभराव वाली गलियों को ऊंचा उठाने की मांग रखी। वार्ड 5 से पार्षद व उप प्रधान ने सभी वार्डो के काम कराने पहले करवाने की बात कही। वार्ड 6 से नानक सिंह ने कॉलोनी में बीपीएल लोगों की शिविर कनेक्शन निशुल्क करवाने , कच्ची गली को पक्की करवाने वह अधूरी पड़ी लाइटों को लगवाने की मांग रखी। वार्ड 7 की ओर से प्रशांत सिंह ने रेवन्यू रास्ते को पक्का करवाने, स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने तथा वार्ड 8 से राजवीर सिंह जी अधूरी पड़ी 4 गलियों को पक्का करवाने व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने की मांग रखी। वार्ड 9 से राहुल जोशी ने सीवरेज लाइन को ठीक कराने पहले बनाए हुए रोड को ऊंचा उठाने, कच्ची गलियों को ठीक करवाने, बीपीएल कार्ड की दोबारा सर्वे कराकर बीपीएल कार्ड बनाने की मांग रखी। वार्ड 10 से मंजू देवी ने जलभराव वाले स्थानों को ठीक करवाने, खाली प्लाटो में पड़े कूड़े को उठाने की मांग रखी। वार्ड 11 से शीशपाल  नालों की सफाई करवाने , रिपेयर कराने व दो कच्ची गलियों को बनवाने की मांग रखी। वहीं वार्ड 12 से धर्मवीर ने 2 गलियों में सीवर पाइप बिछाने नाले की नियमित सफाई कराने की मांग रखी। इसी क्रम में वार्ड 13 से कृष्ण यादव ने तीन कच्ची गलियों को व पहले बनाई हुई गलियों को जलभराव रोकने के लिए ऊंचा उठाने की मांग रखी।

 

npa 2 1वार्ड 14 से पूजा देवी वार्ड में 100 लाइट और लगाने, वार्ड में सामुदायिक केंद्र बनाने 2 साल से अधूरे पड़े आरसीसी रोड को पूरा करवाने बांसवाड़ा पर मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध करवाने व वार्ड में जरूरत अनुसार पांच पानी के लिए हेड पंप लगाने की मांग रखी वहीं वार्ड 16 से मनीषा सैनी ने भटसाना रोड को आरसीसी बनवाने , 3 गलियों को पक्का करवाने 40 लाइट और लगवाने तथा वार्ड में दुर्घटना अधिक होने वाले क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने, सैनी धर्मशाला के पास बने नाले के ढक्कन लगवाने व सफाई करवाने की मांग रखी। वहीं वार्ड 17 से पुष्पा saini ne  कमला नगर ,  सैयद कॉलोनी में रोड  बनवाने v  नालियां बनाने की मांग रखी।
——-
सफाई व्यवस्था को लेकर जताया रोष: सभी मेम्बरों ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था को लेकर रोष जताया। पार्षदों का कहना है कि कूड़े उठान का सही समय पर नहीं हो रहा हैं। कूड़ा लेने वाली गाड़ी लगातार समय पर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं कूड़ा उठाने का कोई समय तय नही है। कूड़े के चलते लोग परेशान हैं। पार्षदों ने समय तय करवाने व नियमित उठान की मांग एक स्वर में रखी। वहीं पार्षदो ने हर माह मिटिंग आयोजित करने की अपील की तकि हर माह प्रस्तावों का रिविव किया जा सके।

– केवल पार्षद ही हुए बैठक में शामिल: पुरूष प्रधान देश मेे जागरूकता के चलते नगर पालिका की स्थापना के करीब 13 साल बाद पहली बार नगर पालिका में हाउस मीटिंग में केवल निर्वाचित पार्षद ही शामिल रहे। पिछली बार भी कई बार पार्षद पतियों को मीटिंग में आने से रोकने का प्रयास किया गया था। लेकिन हर बार पार्षद पतियों की एंट्री हो ही जाती थी। इस बार सचिव अनिल की ओर से स्पेशल निर्देश दिए गए थे कि केवल चयनित पार्षद ही मीटिंग में भाग लेगे। सुबह मीटिंग में कुछ पार्षद पति भी शामिल हो गए थे लेकिन बाद में वे चले गए। मीटिंग में वार्ड 15 से मनोज सैनी अनुपस्थित रहे । इस मौके पर नपा सचिव अनिल कुमार, एमई संजय, जेई दीपक, सफाइ निरीक्षक सतेंद्र यादव, लेखाकार राकेश, सुपरवाईजर राजवीर, अनिल कुमार, तेजसिंह राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button