नपा धारूहेडा व बावल मे ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कल, 16 तक दें आपत्ति
रेवाडी: सुनील चौहान। चुनाव आयोग की तरफ से नगरपालिकाओं की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के तहत जिले कि बावल व धारूहेडा नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 जुलाई होगा।
रिवीजन अथॉरिटी (पुनरीक्षण प्राधिकारी) के समक्ष दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। इस बीच 10 व 11 जुलाई को अवकाश रहेगा। अथॉरिटी द्वारा दावे व आपत्तियों का निपटारा 27 जुलाई तक किया जाएगा। इसके बाद भी यदि आपत्ति रहेगी तो उपायुक्त के समक्ष 30 जुलाई तक अपील की जा सकती है।
उपायुक्त द्वारा अपील का निपटारा 4 अगस्त तक (31 जुलाई व 1 अगस्त को छोडक़र) किया जाएगा। 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के चलते यह काम स्थगित हो गया था। अब राज्य चुनाव आयोग द्वारा राज्य की 45 नगरपालिकाओं की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।