धारूहेडा के सेक्टर छह की सडक बदहाल को लेकर तीन साल में दस बार शिकायत, फिर भी नहीं हुई सुनवाई
धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर चार व छह छह के बीच बनी सडक की हालत बदहाल बनी हुई है। इतना ही आये दिन इस मार्ग पर धारूहेडा के सीवेरज का जलभराव भी हो रहा है। सडक निर्माण व जलभराव को रोकने के लिए उपायुक्त, सीएम विडों, नपा व एचएसवीपी को दस बार से अधिक शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
सेक्टवासी दीपक यादव, बाबूलाल, अवतार सिंह, प्रेम लोधी, सुरेश कुमार, ईश्वर मुकदम, सुनील जोधा, लालाराम राजपूत, संदीप, राजेश यादव, इंद्रपाल मुकदम , नरेश कुमार ने बताया कि करीब तीन साल से सेक्टर चार व छह छह के बीच बनी सडक की हालत बदहाल बनी हुई है। इस मार्ग पर धारूहेडा के सीेवरेज का पानी भी बार बार जमा हो जाता हैं। सडक निर्माण व सीेवेरज के जलभराव को रूकवाने के लिए सेक्टरवासियो की ओर जाम तक लगाया जा चुका है, हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन सडक निर्माण को लेकर को सुनवाई नहीं की जा रही है। मुख्य मार्ग होने के चलते यहां से रोजाना बडी संख्या में वाहन गुजरते हैं। सडक पर बने गडडों के आये दिन बडे वाहन धंस रहे है तथा दोपहिया वाहन चालक गिर रहे है। सेक्टरवासियों का आरोप है प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर ही नही है। जबकि कई बार उपायुक्त को इस बाबत शिकायत दी जा चुकी है।