धारूहेडा: उपप्रधान बनाने के​ लिए भाजपाई हुए एक जुट, आसान नहीं जीत हासिल करना

धारूहेड़ा : सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे मे भाजपा के पाषर्द कम होने के चलते उपप्रधान बनाना आसान नही है। हालांकि नगर पालिका के उपप्रधान का चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगवाने के लिए भाजपाई पार्षदों से संपर्क साधने में लग गए है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धारूहेड़ा कॉम्प्लेक्स में पार्षदों से मुलाकात कर उनका मन टटोला था।
राव से मुलाकात करने वालों में 17 में से 12 पार्षद शामिल थे। बहुमत से सत्यनारायण जांगिड के नाम पर सहमति बनाने को लेकर संकेत दिया। सोमवार को भाजपा जिला प्रभारी संदीप जोशी व सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कॉम्प्लेक्स में ही पार्षदों से मुलाकात की।

18 जुलाई से पहले होनी है हाउस की बैठक:
नगर पालिका के चुनाव तो दिसंबर 2020 में हुए थे, मगर विवाद के चलते पार्षदों का शपथ ग्रहण अब 18 जून को हो पाया। नियमानुसार शपथ के एक माह में उपप्रधान के चुनाव कराने होते हैं। इस लिहाज से चुनाव के लिए बैठक 18 जुलाई से पहले बुलानी होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 14 जुलाई को बैठक हो सकती है, हालांकि उपायुक्त यशेंद्र सिंह द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा तिथि तय कर सूचना जारी की जाएगी।

पार्टी समर्पित कार्यकर्ता को बनाए उप प्रधान:
धारूहेड़ा के 5 पार्षद भाजपा से हैं। उन पार्षदों के साथ ही सतीश खोला ने धारूहेड़ा का उपप्रधान भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता को ही बनाने की बात रखी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री, धारूहेड़ा उप प्रधान चुनाव प्रभारी एंव केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व राव इंद्रजीत सिंह को भी पत्र लिखा गया है। धारूहेड़ा शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बहुतायत है, शहर से कभी भी भाजपा का उम्मीदवार चुनाव नहीं हारा है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button