Dharuhera News: दो साल से अधूरे पडे शौचालय को करवाया पूरा, पार्षद अजय जांगडा को किया सम्मानित

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां सोहना रोड स्थित मां भवगती नव युवक मंडल की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। इस मौके पर वार्ड 5 के पार्षद अजय जांगडा को भगत सिंह चौके पर दो साल से अधूरे पडे सार्वजनिक शौचालय को पूरा करवाने के लिए सम्मानित किया गया। मंडल के प्रधान सुखपाल चेतीवाल ने बताया कि दो साल पहले नपा की ओर से भगत सिंह चौक पर शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन भगत सिह चौक को चोडा करने के लिए उपायुक्त की ओर इस शौचालय का निर्माण रूकवा दिया गया था। उसी समय से यह निर्माध अधर मे लटका हुआ था। मुख्य चौके होेने के चलते यहां पर कोई सार्वजनिक शोचालय नही होेने से लोगे अधूरे पडे शोचालय का उपयोग में ला रहे थे, जिससे उठ रही दुर्गंध से दुकानदार परेशान थे। कई बार दुकानदारों ने इस शौचालय को पूरा करवाने के लिए शिकायतें दी, लेकिन नपा की ओर कोई जबाव नहीं दिया गया। बार दुकानदार व लोगो की ओर से मांग की जा रही थी कोई समाजसेवी इस शौचालय को पूरा करवा दे ताकि जन सुविधाएं मिल सके। वार्ड पार्षद अजय जागंडा ने अपने खर्च से इस शौचालय को पूरा करवाया दिया है तथा नपा सचिव को हैडओवर कर दिया गया है। इस मौके पर लक्ष्मण, मुकेश, मनीष, सुनील, नरेश, अमित सैनी आदि मौजूद रहे। नपा सचिव अनिल कुमार बताया कि समाजसेवी ने शौचालय को पूरा करवाना सराहनीय कार्य है। एक दो दिन में इसका उदधाटन करवाते हुए इसके चालू करवाया दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button