डोर टू डोर आक्सीजन सिलेंडर मिलने से कोरोना मरीजो की जीवनदान बनी गैस
अब तक जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे 847 मरीजों को वितरित किए ऑक्सीजन सिलेंडर
रेवाड़ी: सुनील चौहान। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक रेवाडी जिला में 847 कोरोना संक्रमित मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा उनके घर-द्वार पर मुहैया करवाई जा चुकी है। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों को बेेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए दिन-रात तत्परता से कार्य कर रहा है।
कोविड से संक्रमित होम आइसोलेशन मरीजों के लिए घरद्वार पर आक्सीजन सिलेंडर देने की सुविधा रोगियों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर अभी तक जिले में कुल 1277 आवेदन प्राप्त हुए है इनमें से 428 आवेदनों को अनियमितता पाए जाने पर रिजेक्ट कर दिया गया तथा 847 आवेदकों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाए गए। इनमें से 2 आवेदन अभी लंबित है। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियरो द्वारा परोपकार व समर्पण भाव से ऑक्सीजन सिलेंडरो की डिलीवरी का काम किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा का लाभ उठाने के लिए मरीज या उनके अभिभावक को वैबसाईट- पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने पर मरीज के दिए मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुँच जाएगी। आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर और ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर का फोटो या डॉक्टर की प्रेस्क्रिप्शन भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा। एक मोबाइल नम्बर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों को उनके घर द्वार पर पहुंचाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों के रेट तय किए गए हैं। मरीजों के लिए सिलेंडरों के नाम मात्र के, बहुत ही कम रेट रखे गए हैं।
आदेशों के अनुसार बी-टाइप् छोटे सिलेंडर का रेट 200 रूपए रखा गया है जबकि डी- टाइम बड़े सिलेंडर का रेट 300 रूपये निर्धारित किया गया है, जबकि डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं है।