डा बनवारी लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के कार्यालय के बाहर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर दर्ज कराया विरोध

रेवाड़ी: सुनील चौहान। कृषि कानून लागू होने के एक साल पूरे होने के विरोध में किसानों ने शनिवार को बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल एवं रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के कार्यालयों के बाहर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

बावल में किसानों से शहर के छोटूराम चौक पर एकत्रित होकर प्रदेश और केंद्र सरकारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सहकारिता मंत्री के घर तक पहुंचे। लेकिन वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने किसानों को रोड पर ही रोक लिया। इस दौरान किसान नेता रामकिशन महलावत के नेतृत्व में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए। रामकिशन महलावत ने कहा कि ये विरोध तो प्रतीकात्मक है। सरकार जब तक कानून वापस नहीं लेगी, देश के किसान घर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को खुश करने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पीछे के रास्ते से ये कानून बनाए हैं। कानूनों के विरोध करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों किसानों की मौत हो चुकी है। इस अवसर पर रामकिशन महलावत, लेखराम मेहरा, नवीन सहलोत, अतर सिंह नेहरा, प्रभुदयाल, होशियार, समुंद्र, विक्रम सिंह, राहुल महलावत व भूप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

दूूसरी ओर आल इंडिया संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चे के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के जिला प्रधान समय सिंह, महिला जिला प्रधान लक्ष्मी लिसाना, जय किसान आंदोलन रेवाड़ी के जिला प्रधान मास्टर धर्म सिंह, दिल्ली देहात जय किसान आंदोलन के प्रधान राजीव यादव व आम आदमी पार्टी के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज के संयुक्त नेतृत्व में लोगों ने विरोध जताया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन किसानों के ऊपर थोपे गए तीन किसान कानूनों के विरोध में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के रामपुरा हाउस कैंप कार्यालय के बाहर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। महिला जिला प्रधान लक्ष्मी लिसाना ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान विरोधी पूंजीवादी राजनेताओं की राजनीति को उखाड़ फेंकना है। जय किसान आंदोलन दिल्ली देहात के जिला प्रभारी राजीव यादव ने कहा कि आज देशभर में दिल्ली बॉर्डर पर गत 6 माह से चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने केंद्र सरकार को बता दिया है कि सरकार की किसान विरोधी दमनकारी नीतियों को बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, भाकियू के जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुढपुर, जय किसान आंदोलन जिला संयोजक मास्टर धर्म सिंह, सवाचन्द नम्बरदार, कुलदीप सिंह भुड़पुर, जय किसान आंदोलन के मास्टर धर्म सिंह, पृथ्वी सिंह, राजपाल यादव, सतपाल चौधरी, आम आदमी पार्टी के विजय सिंह बीकानेर कपड़ावाला व राजेश बिठवाना आदि मौजूद रहे।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button