राजस्थान : राजस्थान के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बुधवार को बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। आग में 5 लोग जिंदा जल गए। हादसे को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में बैठी सवारी ने बताया कि बालोतरा से करीब 20-25 सवारियां अंदर थीं। ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया इससे आग लग गई। बस में 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल ले गए हैं। वहीं कुछ सवारियां अंदर हो सकती हैं। हादसा संस्कार स्कूल के पास भांडियावास गांव में हुआ। पचपदरा पुलिस के साथ बालोतरा और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई है।थानाधिकारी प्रदीप डांगा के मुताबिक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग पर काबू पाने के बाद ही पता चल पाएगा कि बस और ट्रेलर में किस की जान गई है या नहीं। 10-15 घायल सवारियों को बालोतरा अस्पताल में भेज दिया है। वहां पर उनका इलाज चल रहा है।