CRIMEHARYANA

घर में घुसे छह हथियारबंद लूटेरे, 70 हजार रुपये और गहने लूटे, बुजुर्ग का फोड़ा सिर, जा​ते जाते की फायरिंग

हरियाणा :  हिसार में उकलाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव में मंगलवार देर रात ढाई बजे हथियारों से लैस 6 बदमाश एक घर में घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखी 70 हजार रुपये की नकदी व गहने लूट लिए। शोर होने पर जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो यूपी के अलीगढ़ और नोएडा से आए बदमाशों ने उसका सिर फोड़ दिया।

वहीं, दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी किए। इसके बाद शोर होने पर ग्रामीण एकजुट हो गए और एक बदमाश को पकड़ लिया। घायल महिला को हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला डकैती है, लेकिन उकलाना थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरी, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

https://www.best24news.com/?p=27181

पुलिस के अनुसार दौलतपुर गांव निवासी राजाराम ने बताया कि मंगलवार को उसका समधी ढाणी संतलाल निवासी राजवीर आया हुआ था। राजाराम ने बताया कि रात करीब ढाई बजे चारपाई के सरकने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान आवाज सुनकर राजवीर भी उठ गए। जब दोनों कमरे से बाहर आए तो देखा कि तीन बदमाश ट्रैक्टर के पास जबकि दो बदमाश मेन गेट पर खड़े थे।

TODAY TAZA NEWS
Breaking News: रेवाड़ी में दिव्यांगजनों के लिए जांच शिविर आज

उनके हाथों में पिस्तौल और चाकू थे। एक के हाथ में डंडा था। जब शोर मचाया तो एक बदमाश ने डंडे से राजवीर पर हमला कर दिया। शोर सुनकर पत्नी बाहर आई तो बदमाशों ने उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद चाकू दिखाकर सूटकेस में रखी करीब 70 हजार की नकदी और महिला के कान से बाली व अंगूठी लूट ली।

तीहरे हत्याकांड का आरोपी काबू: जमीन के लिए दादा, मां और भाई की हत्यार करने वाला काबू

KRISHAN PAWAR
Haryana News: इस गांवों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा में अब इन खेतों के रास्ते होंगे पक्के, इतना बजट हुआ मंजूर

आरोप है कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। इसके बाद आसपड़ोस के लोग मौके पर आए तो बदमाश भाग निकले। इस दौरान उसके पड़ोसी प्रहलाद और अन्य ने एक बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई।

आरोपी की पहचान यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव बांजरपुर निवासी विनोद उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। उसके पास एक पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, आठ कारतूस गली में मिले। जानकारी के अनुसार आरोपी एक ऑटो में सवार होकर आए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि उसके साथ संजय, विशाल, नरेश, बादल, जितेंद्र थे।

रेवाड़ी में मिले बुधवार को 15 पॉजिटिव केस:5 42 होम आइसोलेट, 1312 की रिपोर्ट पेंडिंग

हरियाणा के इस शहर मे बनेगा बाइपास, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
Sonipat News: हरियाणा के इस शहर मे बनेगा बाइपास, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button