गली मोहल्लों, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों को किया सेनेटाइज
रेवाडी: सुनील चौहान। मोहल्ला नई बस्ती निवासी समाजसेवी संजय शर्मा की ओर कई दिनों से कोरोना पोसिटिव के घरों के अलावा गली मोहल्लों, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज करने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में उन्होंने मोहल्ला वैधवाड़ा, गुर्जरवाड़ा,भीम बस्ती, चौधरिवाड़ा,धक्का बस्ती, बिंदा वाली गली, कायस्थवाड़ा, नई बस्ती,बल्लुवाड़ा,आर्यनगर, सैय्यद, सराय,शुक्रपुरा, सैनी मोहल्ला कुतुबपुर,सरस्वती विहार इत्यादि में सेनेटाइज का छिड़काव किया। इसके साथ साथ कोरोना से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को घरों से बाहर किसी से बात करते समय मुँह पर मास्क अवश्य पहनने, घरों में प्रवेश करने पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने, दिन में एक बार काढ़ा बनाकर पीने व कोरोना पोसिटिव होने पर अपने अंदर किसी भी तरह की घबराहट पैदा नहीं होने देने, अपना हौसला बनाये रखने व कोरोना को लेकर सभी सरकारी आदेशों की पूरी तरह से अनुपालना करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। इसके अलावा विशेषकर कोरोना पोसिटिव के होम आइसोलेटेड मरीजों के घर को अन्दर की तरफ से पूरी तरह से सेनेटाइज कर रहे हैं। और कोरोना पोसिटिव के शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा की जाँच कर उनका हौसला भी बढ़ा रहे है। हमें कोरोना के मरीजों से किसी भी तरह का कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि सावधानी पूर्वक उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए। यदि हौसला बुलन्द हो तो कोरोना को बड़ी आसानी से हराया जा सकता है। इस मुहिम में पवन सैनी बल्लुवाड़ा, शंकर ग्रोवर, लालचन्द सैनी कंपनी बाग आदि ने भरपूर सहयोग दिया।