खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए: हुकमचंद यादव

राजकीय महाविद्यालय नाहड़ में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
रेवाड़ी: सुनील चौहान। राजकीय महाविद्यालय नाहड़ में 2 दिवसीय 40वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भाजपा रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल सूर्यपाल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय नाहड़ में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके समापन अवसर पर भाजपा जिला रेवाड़ी जिला अध्यक्ष बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए व खिलाड़ियों का हौंसला बढाया।
मुख्यातिथि हुकमचंद यादव ने उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में पढाई का जितना महत्व है उतना ही महत्व खेलकूद का भी है। उन्होने कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। उन्होने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए किसी भी खेल को द्वेष भाव से न खेलकर मैत्रीपूर्ण रूप से खेलना चाहिए। मुख्यातिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पारितोषण भी वितरण किया। इस अवसर पर डा0 अशोक, खेल इंचार्ज कवि कुमार, जितेन्द्र, प्रियंका, दीपिका, मन्जूला, अमित, विवेक राव सहित अनेक प्रोफेसर व गणमान्य लोग मौजूद थे।