MCD dharuhera news: धारूहेडा वार्ड पाषदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को

धारूहेडा: सुनील चौहान। करीब छह माह से शपथ की बाट जोह रहे 17 वार्ड पाषदों के लिए खुशखबरी हैं। शुक्रवार को नपा कार्यालय में सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। इस मौके पर एडीसी राहुल हुडा मौजूद रहेंगे।

shapath
गौरतलब है कि सरोज बाला, पार्षद कमलेश देवी, पार्षद अजय जांगडा, पार्षद राजकुमार, पार्षद कृष्ण यादव, पूजा देवी, मनीषा सैनी, पुष्पा सैनी, त्रिलोक धारीवाल व राकेश ने चुनाव आयोग के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौपा था। वहीं मंगलवार को पार्षद मनीषा सैनी ने सीएम व नगर न्यास व गृह मंत्री को भी टवीट किया गया था। इसी पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को ही शहर स्थानीय निकाय के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डीसी यशेंद्र सिंह को पत्र जारी किया था। डीसी ने प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए एडीसी को अधिकृत किया था।

member
रंजन की अपील मंजूर नही: सोमवार को समाजसेवी रंजन राव ने ज्ञापन देकर चेयरमैन के चुनाव तक शपथ समारोह नहीं होने तथा उपचेयरमैन के चुनाव नहीं करवाने की अपील की थी। लेकिन उपायुक्त की ओर से रंजन की अपील केा मंजूर नही किया गया है। उपायुक्त का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से आदेश है कि जल्दी से जल्दी शपथ करवाते हुए उपचेयरमैन के चुनाव करवाए जाए। अगर चैयरमैन चुनाव को स्टे नहीं होती है तो चेयरमैन के चुनाव भी जल्दी ही करवाए जाएगें।

anil kumar
अगली मीटिंग में होगे उपप्रधान के चुनाव:
पहली मीटिंग शुक्रवार को होगी, इसके एक माह के दौरान उपप्रधान पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। प्रधान पद पर जीतने वाले कंवर सिंह की 10 वीं की सर्टिफिकेट अवैध माने जाने के चलते उन्हें पद से हटाकर पद रिक्त घोषित कर दिया गया। इसी के चलते शपथ रोकी हुई थी। शुक्रवार को सुबह 10 बजे नपा कार्यालय मे शपथ समारोह होगा
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button