कोविड से बचाव के लिए धारूहेडा में सेनेटाइजेशन कार्य जारी
धारूहेडा: सुनील चौहान। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नपा की ओर से सैनिटाईजेशन का कार्य लगातार जारी है। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शहर के सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन घरों, गली-मौहल्लों व बाजारों को सैनिटाइज करवाने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं । लोगों से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वे घरों में रहे सुरक्षित रहे, मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहें। साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। आप सबके सहयोग से ही हम कोरोना की चेन तोड़ सकते हैं।