कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में ओर बढाया कंटेनमेंट जॉन, किया सील

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में कारोना केस नहीं घट रहे है। ऐसे मे कोरोना संक्रमण का फैलाव को रोकने के लिए 3 दिन पहले बनाए गए भाड़ावास रोड स्थित कंपनी बाग व मॉडल टाउन सहित अन्य कंटेनमेंट जोन में बेरिकेडिंग करते हुए सील कर दिया गया है।
कंटेनमेंट जॉन के चलते अब यहां दुकानें भी नहीं खोली जा सकेंगी। अब यहां गैर जरूरी आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। जरूरी सेवाओं और कोविड ड्यूटी के अधिकारी- कर्मचारियों के साथ ही बीमारी से पीड़ित मरीजों को ही आने-जाने की छूट रहेगी। इन इलाकों में लोगों को घरों में ही रहना होगा। खाद्य और दवाओं संबंधी जरूरत का सामान फोन करके ही मंगाना होगा।

लोगों को खुद सामान लेने बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। हालांकि यह सख्ती मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के तीन दिन बाद शुरू हुई है। अभी तक यहां से लोग बिना किसी रोकटोक के गुजरते रहे। शुक्रवार को अधिकारियों ने मैक्रो कंटेनमेंट जोन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सख्ती से आवागमन रोकने के निर्देश दिए।

ये कंटेनमेंट जोन, ज्यादा केस के चलते होंगे सील : जिले में तीन दिन पहले 8 सेक्टर, कॉलोनियां व सोसायटी और 12 गांव कंटेनमेंट जोन बनाए थे। इनमें उस समय काफी अधिक केस थे। सेक्टर – 3 रेवाड़ी, मॉडल टाउन, बास रोड धारूहेड़ा, उत्तम नगर रेवाड़ी, गुरुटेक सिटी, गोल्ड विला, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, कंपनी बाग तथा ग्रामीण एरिया में गांव कोसली, गांव गुडियानी, गांव बोलनी, गांव लुहाना, गांव जैनाबाद, गांव लिलोढ, गांव गोकलगढ़, गांव जाटूसाना, गांव बव्वा, गांव भाकली, गांव कतोपुरी, गांव भाड़ावास शामिल रहे। कुछ केस ठीक भी हुए हैं।

एरिया सील, फोन कर मंगाए राशन:
कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जो कि सेक्टरों व सोसायटी के प्रवेश व निकास द्वार पर नाकाबंदी करेंगे। यहां लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस इसे नियंत्रित कराएगी। इन इलाकों में जीवन यापन की जरूरी सेवाएं घर तक पहुंचाई जाएंगी।
इसके लिए जिला खाद्य सुरक्षा नियंत्रण की ड्यूटी तय की गई है। जो कि ग्रोसरी, दूध, सब्जी व फल, आटा आदि की व्यवस्था कराएंगे। दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए ड्रग कंट्रोलर को जिम्मेदारी रहेगी। कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों को सेनिटाइज कराया जाएगा। लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button