कैथल : बनभौरी मेले में जा रहे दोस्तों की कार का संतुलन बिगड़ा, तीन की जान गई

हरियाणा : ( Sunil Chauhan) कैथल में सोमवार सुबह करीब तीन बजे एक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, वहीं तीन युवक घायल हो गए। सभी छह दोस्त मां बनभौरी के मेले में जा रहे थे। हादसा कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ। तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल कैथल में दाखिल करवाया गया।

अस्पताल में भर्ती कैथल निवासी 22 वर्षीय गुरदीप ने बताया कि रविवार शाम को कलायत निवासी उसके मामा का लड़का संजय अपने दोस्तों के साथ उसके पास आया। उन्होंने मां बनभौरी मेले में जाने का प्लान बनाया। रात करीब 12 बजे वे मेले के लिए चल दिए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से रात को कर्फ्यू होता है। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो करीब 10 किलोमीटर बाद ही वे तितरम मोड़ पर रुक गए। वहां एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया और कुछ देर बातचीत की।

करीब तीन बजे जब वे वापस आ रहे थे तो कैथल से चार किलोमीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट कार चला रहे संजय की आंखों में लगी। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और खेतों में जाकर पलट गई। हादसे में कलायत निवासी 19 वर्षीय सन्नीपाल, 24 वर्षीय सन्नी और 20 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। गुरदीप, संजय और दीपक घायल हो गए। सभी को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया। सभी युवक मेहनत मजदूरी करते हैं। तितरम थाना एसएचओ राजफूल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घायलों की शिकायत पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button