केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सब डिविजन कोर्ट बावल परिसर में लेटिगेंट शैड का किया उद्घाटन

रेवाड़ी: सुनील चौहान। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन, योजना एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को सब डिविजन कोर्ट बावल परिसर में लेटिगेंट शैड का उद्घाटन कर अधिवक्ताओं को समर्पित किया।
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्तओं को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लेटिगेंट शैड से अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ता न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। गरीब व अति गरीब व्यक्तियों को सस्ता व शुलभ न्याय दिलवाने के लिए अधिवक्ता पहल करें और आगे आएंं। उन्होंने बार प्रधान प्रीतम सिंह ढिल्लों की गुरूगाम या रेवाड़ी में हरियाणा हाईकोर्ट की अलग बैंच स्थापित करने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अधिवक्ता इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। इस कार्य में वे उनका पूरा सहयोग व साथ देंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते बावल में लेबर कोर्ट स्थापित करने की जो मांग की गई है उसके लिए भी भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बावल व व आस-पास के क्षेत्र से अधिवक्ता अपना कीमती समय निकालकर आएं हैं, जिसके लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि बावल में बनने वाले नए न्यायिक परिसर भवन में 2.6 एकड़ भूमि चैंबर्स के लिए अलॉट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो गरीब लोग कोर्ट में आते हैं वकील उन्हें अच्छी सलाह दें ताकि आपसी समझौते के आधार पर फैसलें हो सकें। उन्होंने इस मौके पर लेटिगेंट शैड में एसी के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक कोसली लक्षमण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद, पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिंद्रजीत ङ्क्षसह, अमर ङ्क्षसह महलावत, विरेन्द्र छिल्लर, वंदना पोपली, अमरजीत, ईश्वर चनेजा, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित अधिवक्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।