किरयाणा सामान के ज्यादा दाम लिए तो गिरेगी दुकानदार पर गाज: डीसी

जिला में खाद्य वस्तुओं के दाम किए गए निर्धारित
रेवाड़ी 6 मई। सुनील चौहान। कोरोना के मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करते हुए जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम निर्धारित किए गए हैं। अगर किसी दुकानदार ने तय रेट से ज्यादा दाम लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये रहेंगे रिटेल रेट
उपायुक्त यशेन्द सिंह ने बताया कि जिला रेवाड़ी में चावल 28 से 30, गेंहू 20 से 21, गेंहू आटा खुला 22 से 23, ग्राम दाल 68 से 70, मूंग साबुत व उडद दाल 95 से 100, तुर, अरहर दाल 100 से 105, मसूर साबुत 75 से 80 चीनी 37 से 38, ग्राउंडनट तेल 170 से 175, सोया तेल 150, सरसों तेल 140 से 145, सनफ्लावर तेल 160 से 165, वनस्पति तेल 120 से 130, पाम तेल 125 से 130, चाय पत्ति खुली 200 से 220, टाटा नमक 19 से 20, देसी गुड़ 33 से 35 रुपए व दूध वीटा फुल क्रीम 56 से 60, आलू 15 से 20 तथा टमाटर व प्याज 10 से 15 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किए गए हैं।
ये रहेंगे थोक रेट
चावल 2200 से 2800, गेंहू 1900 से 2000, गेंहू आटा 2100 से 2200, ग्राम दाल 6500 से 6800, मूंग साबुत व उडद दाल 9200 से 9800, तुर, अरहर दाल 9500 से 10000, मसूर साबुत 7200 से 7800, चीनी 3500 से 3600, ग्राउंडनट तेल (15 लीटर) 2400 से 2500, सोया तेल (15 लीटर) 2100 से 2200, सरसों तेल (15 लीटर) 2000 से 2100, सनफ्लावर तेल (15 लीटर) 2250 से 2350, वनस्पति तेल (15 लीटर) 1750 से 1900, पाम तेल 1800 से 1900 (15 लीटर), चाय पत्ति 19000 से 21000, टाटा नमक 1850-1900, देसी गुड़ 3200-3300 व दूध वीटा फुल क्रीम 5400 से 5800, आलू 1000 से 1300, टमाटर 300 से 600 व प्याज 700 से 1000 रुपए रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने चेताया कि निर्धारित दाम से अधिक वसूलने वालों की शिकायत प्रशासन से करें जिसके उपरांत संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन अधिक रेट लेने के बारे में डीएफएससी रेवाड़ी अशोक कुमार राव से मोबाइल नंबर 9466730868 तथा वजन कम देने के बारे में निरीक्षक विधिक माप विज्ञान रेवाड़ी पीके सांगवान के मोबाईल नंबर 8295650001 पर शिकायत कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button