कनीना: विद्वुत निगम टीम मारे छापे, चोरी करने वालों पर ठोका 2 लाख जुर्माना
कनीना: कनीना खंड में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को निगम की टीम ने अलसुबह 5 बजे से छापेमारी शुरू कर दी जो कि शाम 5 बजे तक जारी रही। इस दौरान बिजली चोरी के करीब 9 मामले पकड़े गए। बता दें कि खंड में बिजली चोरी को रोकने के उद्देश्य से जेई विजय कुमार व अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया हुआ है। सोमवार को कनीना सहित 6 गांवों में टीम द्वारा छापेमारी की गई।जेई विजय कुमार व अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कनीना, कोटिया, करीरा, कपूरी, भोजावास, मोड़ी व गोमला में 9 चोरियां पकड़ी। जिनपर करीब 2 लाख रुपए का जुर्माना किया है। इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को बिना कुंडी लगाए ईमानदारी का परिचय देते हुए बिजली का उपयोग करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि खंड में बिजली की चोरी करने वालों को किसी भी सूरत पर नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए उनकी टीमें लगातार गांवों में व कस्बे में छापेमारी कर कार्रवाई करती रहेंगी।