एसओपी का पालन नहीं करना पडा मंहगा, 26 दुकानदारों पर ठोका जुर्माना
धारूहेडा: सुनील चौहान। कोविड महामारी के दौरान फल सब्जियों, किरयाना, दवाईयों व एम्बुलैंस के रेट निर्धारित किए गए है तथा दुकानदारों को एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हुए हैं। नपा सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को एसओपी का पालन न करने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले 26 दुकानों के चालान काटे तथा करीब 32 रूपए जुर्माना वसूला।
सचिव ने कहा कि कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी दुकानदारों को एसओपी का पालन करना चाहिए। दुकानदारों के लिए यह नफा-नुकसान देखने का समय नहीं है। निरीक्षक सतेंद्र यादव ने बताया कि दुकानदारों को निर्धारित किए गए रेट पर ही सामान की बिक्री करने, मास्क लगाए रखने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हुए है। शनिवार को जब सुपरवाईजर अनिल, तेजपाल, राजबीर टीम की ओर से बास रोड, बस स्टैंड, सोहना रोड व मुख्य बाजार में औचक निरीक्षण किया तो एसओपी का पालन न करने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले 26 दुकानों के चालान काटते हुए 32 सौ रूपए जुर्माना वसूला गया।