एलईडी चोरी करते श्रमिक कैमरे में हुए कैद, दोनो काबू

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने कंपनी के गोदाम से एलईडी टीवी चोरी करने के मामले में दो आरोपितो को काबू करके उनके कब्जा से चोरी गई गई दो एलईडी टीवी बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपितों की पहचान मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गज बासोदा निवासी पियूष व यूपी के बस्ती जिले के गाँव अमोदा खास हाल कुलदीप कॉलोनी गरीब नगर धारूहेड़ा निवासी राकेश मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी विपिन कुमार ने शिकायत दी थी कि वह माईकरू कंपनी में बतौर एचआर मैनेजर कार्यरत हूं। गत 18 मई को कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड हीरा सिंह ने सूचना दी कि कंपनी के गोदाम में 2 लडके दीवार फांद कर अन्दर घुसकर कम्पनी के गोदाम के साईड से चद्दर उखाड कर गोदाम के अन्दर रखी 2 एलईडी टीवी चोरी करके ले गए जिनमे एक लडका पियूश तथा दूसरे का नाम सर्वेश है, जो पहले इसी कम्पनी में काम करते थे तथा ये दोनो पिछले 15 दिन से कम्पनी मे नही आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनो आरोपितों को काबू करके उनके पास से चोरी 2 एलईडी टीवी बरामद कर ली है। दोनो आरोतितों केा गुरुवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button