एक दूसरे की शराब पकडवाने में बने मुखबीर, हत्या में बदली रंजिश

धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में धडल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है। शराब का गढ माने जाने वाले धारूहेडा की हर वार्ड में ठेको से सस्ती शराब होम डिलीवरी तक भी उपलब्ध है। पुलिस ने भी समय समय पर छापेमारी करते हुए शराब माफियां पर शिकंजा सकती रही है। चार दिन पूर्व हुए हत्या में प्रथम दृष्यता में शराब माफियों का एक दूसरे की शराब पकडवाने का शक माना जा रहा है। बाकी सही कारणों का असली आरोपी विशाल की गिरफतारी के बाद ही पता चलेगा। हत्या में शामिल सभी आरोपित 20 से 25 साल के ही है।
क्या था मामला: शनिवार की रात को धारूहेडा के वार्ड 4 में कुछ बाईक सवार युवको ने धारुहेडा के वार्ड न. 04 निवासी कंवर सिंह उर्फ पैकारी अंधाधुंध गोली चला दी थी। घटना के तुरन्त बाद परिजन घायल युवक को रेवाडी अस्पताल मे लेकर गए। जंहा डाक्टरो ने कवंर सिंह उर्फ पैकारी को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर हत्या व आर्म एक्ट के तहत आठ युवकों के खिलापफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में संलिप्त आरोपित खेमचंद व नवीन को काबू कर लिया है। पूछताछ के दौरान खेमचंद व नवीन ने बतलाया विशाल व कंवर सिंह उर्फ पैकारी के बीच रंजिश चल रही थी। विशाल के कहने पर हमने कंवर सिंह उर्फ पैकारी के घर की रेकी की थी।
दी जा रही है दबीश: परिजनों की ओर से आठ युवकों के नाम हत्या में शमिल होने का शक जाहिर किया है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। रैकी करने वाले दोनो युवक पकडे जा चुके है। बाकी आरोपितो की गिरफतारी के लिए दबीच दी जा रही है। प्रथम दृयष्टा में मारने वाले व मृतक अवैध शराब के कारोबार से जुडे हुए है।
जगदीश प्रसाद, सेक्टर छह प्रभारी धारूहेडा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button