मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

इंजिनियर डे पर SAMARITAN AWARD से सम्मानित हुए ER समीर कुमार

On: September 17, 2021 6:56 AM
Follow Us:

दिल्ली: सुनील चौहान। कपनियों में इनोवेशन ही नहीं समाजसेवा में बढ चढ कर भागीदारी निभाने वाले समीर किसी पहचान के मोहताज नही हैं। देश की जानी मानी जनरल मोटर, उषा, श्रीराम ग्रुप, होंडा मोटर, टाटा मोटर व जेसीबी ग्रुप में कार्य कर चुके डा समीर को अमिताभ बच्चन, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख व प्रो. अनिल गुप्ता की ओर से पदम श्री अवार्ड से भी सम्मानित है।

333

उन्होंने कारोना काल में केवल लोगो को जागरूक ही नहीं किया, बल्कि अस्पतालो में आक्सीजन कनसेट्रेटर को ठीक करने मे सहयेाग किया। जिस समय सारे देश में लोगो कोरोना के भय से एक दूसरे से मिलने से भी हिचकते थे, वहीं उन दिनों में अपनी जान की परवाह न करते हुए दिल्ली, अमृतसर, लखनउ, गवालियर, इंदोर, भोपाल, झांसी, वाराणसी, पटना आदि शहरोें सरकारी अस्पतालो मेेें जाकर लोगो को कोविड के प्रति जागरूक किया। इतना ही नहीं इनकी बनाई एसओपी डीडी न्यूज व कई नेशनल चैनलो पर दिखाई गई। कोविड काल में कारोना य़ोद्धा के रूप मेें सेवा देने के चलते डा समीर को इंजीनीयर दिवस पर एक बार फिर  SAMARITAN AWARD    2021 से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में बड़ा हादसा, तारकोल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now