दिल्ली: सुनील चौहान। कपनियों में इनोवेशन ही नहीं समाजसेवा में बढ चढ कर भागीदारी निभाने वाले समीर किसी पहचान के मोहताज नही हैं। देश की जानी मानी जनरल मोटर, उषा, श्रीराम ग्रुप, होंडा मोटर, टाटा मोटर व जेसीबी ग्रुप में कार्य कर चुके डा समीर को अमिताभ बच्चन, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख व प्रो. अनिल गुप्ता की ओर से पदम श्री अवार्ड से भी सम्मानित है।
उन्होंने कारोना काल में केवल लोगो को जागरूक ही नहीं किया, बल्कि अस्पतालो में आक्सीजन कनसेट्रेटर को ठीक करने मे सहयेाग किया। जिस समय सारे देश में लोगो कोरोना के भय से एक दूसरे से मिलने से भी हिचकते थे, वहीं उन दिनों में अपनी जान की परवाह न करते हुए दिल्ली, अमृतसर, लखनउ, गवालियर, इंदोर, भोपाल, झांसी, वाराणसी, पटना आदि शहरोें सरकारी अस्पतालो मेेें जाकर लोगो को कोविड के प्रति जागरूक किया। इतना ही नहीं इनकी बनाई एसओपी डीडी न्यूज व कई नेशनल चैनलो पर दिखाई गई। कोविड काल में कारोना य़ोद्धा के रूप मेें सेवा देने के चलते डा समीर को इंजीनीयर दिवस पर एक बार फिर SAMARITAN AWARD 2021 से नवाजा गया।
—