पंजाब: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा और कहा कि वैसे तो ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है कि वो अपनी गाड़ी में कौन सा इंजन लगाएं लेकिन जो इंजन एक-एक कदम टॉस कर चलता हो तो पंजाब का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगया जा सकता है। बता दें कि पंजाब के नए सीएम चन्नी का ट्रांसफर को लेकर टॉस करते एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को लेकर अनिल विज ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा।
बैठक में न आना किसानों की मर्जी: अनिल विज
सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन की वजह से बंद रास्तों पर संज्ञान लिया तो हरियाणा सरकार ने रास्ते खुलवाने और किसानों के साथ बातचीत के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया। जिसके तहत बीते रोज हाई लेवल कमेटी ने किसानों के साथ बैठक प्रस्तावित की थी लेकिन इस बैठक में एक भी किसान नेता नहीं पहुंचा। अब हरियाणा के गृह मंत्री विज ने प्रतिक्रिया दी।
अनिल विज ने कहा कि ये किसानों की मर्जी है, हमने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाई लेवल कमेटी गठित की ताकि दिल्ली जाने वाले रास्ते को खुलवाया जा सके और लोगों की दिक्कत का समाधान हो। विज ने कहा कि स्थानीय उद्योग तबाह हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है और हम उच्चतम न्यायालय को बता देंगे कि हमने प्रयास किया था।
दीपेंद्र हुड्डा पर विज ने किया पलटवार:
दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी अनिल विज ने पलटवार किया। विज ने कहा कि इस आंदोलन में जो हो रहा है या करवाया जा रहा है वो दीपेंद्र हुड्डा जैसे लोग ही करवा रहे हैं। विज ने कहा कि इस आंदोलन में अगर कांग्रेस का एजेंडा न हो और जो जगह-जगह हिंसक घटनाएं न हों तो आंदोलन-आंदोलन है। विज ने कहा कि आंदोलन पर कांग्रेस का एजेंडा हावी है और कांग्रेस के इशारे पर ही भाजपा के कार्यक्रमों को अवरुद्ध किया जाता है। इसलिए कांग्रेस दोषी है।