Haryana: विपक्ष का क्या है सपना, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने ‘नवसंकल्प रैली में सुनाई दिल की बात

हरियाणा: हरियाणा में अगले साल लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने है। सभी पार्टियो वोट वैक को तोडने मे लगी हुई है। वोटरो के नब्ज टटोलने के लिए रविवार को जजपा की ओर से ‘नवसंकल्प’ रैली आयोजित की गई। रैली में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और डॉ. अजय चौटाला मौजूद रहे।राजपूत सभा बैठक: बुराईयों से दूर रहने का दिलाया संकल्प   आम आदमी पार्टी पर तंग कसते हुए दुष्यंत चौटाला ने हा कि कांग्रेस, इनेलो हो या दूसरी सभी पार्टी को एक ही चिंता रहती है कि किसी तरह दुष्यंत चौटाला से पीछा छुड़वा लो। ऐसे ताना मार रहे जैसे वह प्रदेश का सबसे बड़ा दुश्मन हो। chota 1
30 दिन में बांटा 67 करोड किसानो को मुआवजे
सबको पता है कि भूपेंद्र हुड्डा के राज में फसल खराबे के मुआवजे कैसे मिले थेफ किसी भाई 2 रूपए तो किसी 20 रूपए। जब चैक बैक मे लगाए तो चैक पास करने के नाम पर 100 रूपए काट लिए। बेचारे किसान को क्या मिला। 98 रूप्ए का घाटा मिला। हमारे कार्यकाल मे कही जाने की जरूरत नहीं है। 30 दिन के अंदर 67 करोड़ किसानों के खातें में मुआवजे के रूप में देने का काम किया। वो भी निष्पक्ष।
काम के लिए नहीं पडेगा भटकना
प्रदेश के साढ़े 19 हजार बूथों पर सितंबर माह तक बूथ योद्धा बनाए जाएंगे। पंचायतों की आज डिजिटल लाइब्रेरी जैसी मांगें आ रही हैं। कोई भी आम आदमी गली निर्माण, सड़क या नाला बनाने की मांग सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा सके, अब ग्राम दर्शन पोर्टल के लिए जरिए मांग सीधी पहुंच जाती है।Rewari: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में शिव महापुराण कथा 10 से 1400 तालाबों पर काम चल रहा है, 8 हजार तालाबों का काम अगले साल फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी पड़ेगी। हर बूथ पर एक महिला सखी बनानी पड़ेगी। हर एक महिला को जोड़ना पड़ेगा। चुनरी चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया और 11 महीनों में ही 72 कार्यक्रम किए और बेहतर काम करके दिखाया। पहले अमरजीत को जुलाना से चंडीगढ़ तक जाने में 5 घंटे लगते थे, लेकिन अब नेशनल 152-डी पर से होते हुए 5 घंटे में आकर अपना काम करवाकर वापस चले जाते हैं। राजपूत सभा बैठक: बुराईयों से दूर रहने का दिलाया संकल्प
सड़कों के विस्तारीकरण जारी
जुलाना हलके में 300 करोड़, सफीदों में 150 करोड़ की सडक़ें, जींद विधानसभा में 180 करोड़ की सड़कें बनी हैं। महम में 200 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। सोनीपत लोकसभा में 1200 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं मंडियों से गेहूं की 2 दिन में लिफ्टिंग करवाई। किसानों के खातों में 13 हजार करोड़ रुपए दिए, आढ़तियों की दामी यानि आढ़त भी उनके खातों में पहुंचाने का काम किया। jind आज विपक्ष के पास केवल एक ही काम है कि किसी तरीके से गठबंधन टूट जाए, किसी तरीके से संगठन टूट जाए। कोरोना और किसानों के आंदोलन के दौरान वह घर बैठे थे, लेकिन अब 4 चीजों का मूल मंत्र लेकर निकला हूं, अब आराम से नहीं बैठूंगा। सिर से ठंडा, मुंह से मीठा, पांव की रफ्तार और पार्टी का प्रचार लेकर आगे बढ़ते रहेंगे।