जानिए कौन है वे 90 संभावित विजेता उम्मीदवार, जिसे सर्वें ने बताया विजेता
Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को मतदान हो चुका है। अब दिनभर प्रत्याशी ओर कार्यकर्ता हार जीत के समीकरण बैठाने में लगे हुए है। इतना ही मीडिया व पत्रकारों से प्रत्यायी आंकलन के बार में पूछताछ कर रहे है। हर घंटे में सर्वे रिपोर्ट यानि एक्जिट पोल को सोशल मीडियां पर खूब वायरल हो रही है।
हरियाणा का सियासी मिजाज अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग बना हुआ है। जाटलैंड और पश्चिमी हरियाणा बेल्ट में कांग्रेस की बढत यानि मजबूत माना जा रहा है जबकि तो जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा में बीजेपी का गठ माना जा रहा है।
कांग्रेस अगर बीजेपी के किले में सेंधमारी करने में सफल होती है तो इस बार हरियाणा में काग्रेस का बनवास टूट सकता है। लोकसभा चुनाव के लिहाज से देखें तो कांग्रेस का पलड़ा इस बार हरियाणा में पहले सेे काफी भारी है।
लेकिन कुमारी सैलजा की नाराजगी और बीजेपी के दलित सियासत को धार देने से सियासी मिजाज में काफी बदलाव हुआ है। ऐसे में कांग्रेस और राहुल गांधी ने आखिरी समय में जिस तरह ताकत झोंकी है, उससे नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। लेकिन कहीं न कही राहुल की ब्यान बाजी का भी कांग्रेस का खामियाजा भी भुगतना पड सकता है।
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में शनिवार को मतदान हो चुका है। इसी के चलते हरियाणा में 8 अक्टूबर तक 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। इस बार एक बार फिर बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगाने की कवायद में है तो कांग्रेस अपनी दस साल बाद वापसी के लिए सपने देख रही है।
इतना नही नहीं बसपा-इनेलो से लेकर जेजेपी-आसपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी किंगमेकर बनने की कोशिश में है। हरियाणा का सियासी मिजाज पूरी से एक एक दिन बदल रहा है। चुनाव से दस पहले कुछ था तथा चुनाव के दिन कुछ ओर ही था।
हरियाणा में कहीं बीजेपी का पलड़ा भारी है तो कहीं कांग्रेस को बढ़त मिलने की संभावना है। इतना ही नहीं कही जगह त्रिकोणीय मुकाबले के लिए हार जीत का आंकलन लगाना ही संभव नहीं है।
2.03 करोड़ मतदाता करेंगे 90 लोगों के भाग्य का फैसला
हरियाण में इस बार पिछले साल से कम मतदान हुआ है। हालांकि मतदान को लेकर तिथि में बदलाव भी किया गया फिर भी मतदान ज्यादा नहीं हो सका।
चुनाव आयोग के अनुसार प्रत्याशियों के जीत-हार की किस्मत का फैसला 2.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार से करेंगे। जिनमें 1.07 करोड़ पुरूष, 95.77 लाख महिलाएं और 467 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। सबकी निगाहें 8 अक्टूबर के मतगणना पर टिकी हुई है।
20 हजार बूथों पर हुए मतदान
चुनाव आयोग ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए इस बार कुल 20629 मतदान केंद्र बनाए गए थे। हरियाणा की कुल 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 930 पुरुष और 101 महिला कैंडिडेट हैं।