Haryana News : पैरिस ओलंपिक में फाईनल में पहुंची हरियाणा की खिलाडी विनेश फोगाट ने राजनीति के दंगल में शामिल हो गई। अपने आपकों राजनीति में चमकाने के लिए शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध स्थल पर पहुंचीं।
विनेश फोगाट शनिवार को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचीं। यहां किसान नेताओं ने मंच पर उनको तलवार भेंट कर सम्मानित किया। Haryana News
उन्होंने कहा, “200 दिन हो गए हैं किसान अपनी मांगो लेकर यहां बैठे हैं। यह देखकर बड दुख होता है कि अन्नदाता की कोइ सुनवाई नहीं की जा रही है। सरकार पर तंज कसते हुए कह कि किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है।” फिर भी सरकार उनकी अनदेशी कर रही है।
किसानों के साथ विनेश फोगाट
फोगाट ने वह सरकार से अपील करते है सरकार को कि किसानो की मांगो को सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश कैसे आगे नहीं बढ़ेगा। Haryana News
हक के लिए लडना जरूरी: विनेश् फोगट ने कहा कि हमारे परिवार को लड़ना आ गया है। अगर आपको हक चाहिए तो सड़क पर आना ही पड़ेगा। हमनें भी मजबूरी के चलते अपने हकों के लिए लड़ना सिखाया।Haryana News