भाजपा से कृष्ण व अनिल गुरूवावार को करेंगेंं नामांकन, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रहेंगे मौजूद
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को है। प्रदेश में नामांकन प्रकिया जारी है। बुधवार को आरती राव ने अटेली से नामांकान किया वहीं वीरवार 12 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के कोसली विधानसभा उम्मीदवार अनिल डहीना अपना नामांकन दाखिल करेंगे व बावल विधानसभा से डा. कृष्ण कुमार अपना नामंकन दाखिल करेंगे।
भाजपा ज़िला अध्यक्षा डा. वंदना पोपली ने बताया कि बावल भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण कुमार प्रात: 10 बजे एसडीएम कार्यालय बावल में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। व प्रातः 11 बजे कोसली से भाजपा प्रत्याशी अनिल डहीना कोसली एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे। Haryana News
इस अवसर पर भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहेंगे। व कोसली अनाज मंडी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी जनसभा को संबोधित करेंगे। पोपली ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रमों में भाग लें।
12 को नामांकन का अंतिम दिन
हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया गुरूवार, 12 सितंबर तक जारी है। नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन बुधवार को 74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से आरओ एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह के समक्ष 5 उम्मीदवारों ने 7 प्रत्याशियों के रूप में नामांकन दाखिल किए
जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव व उपमा यादव, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी सोमाणी विजय तथा प्रशांत व संजय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।Haryana News
कोसली-73 विधानसभा क्षेत्र से आरओ एवं एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव के समक्ष दो प्रत्याशियों आरती व मुकेश कुमार यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया वहीं 72-बावल विधानसभा क्षेत्र में आरओ एवं एसडीएम बावल उदय सिंह के समक्ष आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी जवाहर ने अपना नामांकन दाखिल किया। Haryana News
शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित संख्या में ही लोगों को लाने की अनुमति होगी।Haryana News
उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।Haryana News