Haryana News: छात्रों की बल्ले बल्ले, अब हरियाणा में 150 किमी तक मिलेगी फ्री बस पास की सेवा

ROADWAYS BUS
Haryana News: हरियाणा मे घर से दूर रहने वाले छात्रों के लिए बडी खुशी की खबर है। छात्र अब 150 किलोमीटर की दूरी तक बस पास बनवा सकेंगे। जबकि इससे पहले हरियाणा में केवल 60 किलोमीटर की दूरी तक ही बस पास बनाए जा रहे थे। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने इस पास योजना को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के बडी संख्या में छात्र लाभान्वित होंगे। बस पास स्कूल-कालेज-संस्था प्राधिकारियों की संस्तुति पर छमाही आधार पर ही जारी किए जाएंगे। student परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार जो भी स्कूल-कालेज-संस्था अपने छात्रों का बस पास बनवाना चाहते हैं, उन्हें अपने संस्थान की मान्यता/संबद्धता प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति सहित छात्रों की सूची संबंधित रोडवेज डिपो को उपलब्ध करवाना होगी। जिसके बाद ही पास जारी किया जाएगा। बता दे कि सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को जारी होगा। हरियाणा में स्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बस पास की सुविधा मिलेगी। जानिए कैसे बनेगे पास यह प्रमाणपत्र किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए। बाद में जांच-पड़ताल करके डिपो के महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा सूची के अनुसार बस पास जारी किए जाएंगे।