Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा में CLU प्रक्रिया हुई अब पेपरलेस, नही काटने पडेगे कार्यालयों के चक्कर

LAND

Haryana News: हरियाणा के टाउन एंड प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री ने बताया कि हरियाणा में अब सीएलयू प्रक्रिया में ई-हस्ताक्षर सेवा, आधार प्रमाणीकरण और डिजिटल सिग्नेचर को जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही अब सीएलयू की अनुमति देने की प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपरलेस कर दिया है।

 

हरियाणा सरकार ने नई साल पर ज़मीन उपयोग परिवर्तन (CLU) की प्रक्रिया को पेपर लैस और आसान बनाने एक बडा कदम उठाया है। सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को पैपरलैस यानि डिजिटल कर दिया है। एक ओर से इससे कागजो की बरबादी बचेगी वही इसके चलते अब भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा। Haryana News

CLU के लिए तय की गई समय सीमा

सबसे अहम बात यह है CLU के लिए तय की गई अब समय सीमा भी तय कर दी गई है।
सरकार की ओर से सीएलयू देने के लिए अधिकतम 30 दिनों का समय लिया जाएगा। अब अगर कोई आवेदक आवेदन करता है, तो उसकी प्रक्रिया अधिक समय तक लंबित नहीं रहेगी।

 

CLU प्रक्रिया में ये किया बदलाव

बता दे कि आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पहले इंटेंट लेटर (LOI) जारी किया जाएगा, जिसे जिला शहरी योजनाकार (DTP) द्वारा हस्ताक्षरित करेगा।

CM HARYANA NAYAB SAINI

इसके बाद, LOI/ऑब्जर्वेशन नोटिस का उत्तर नागरिक डैशबोर्ड पर दिया जाएगा। इसके बाद जहां आवेदक को तीन विकल्प मिलेंगे – ई-हस्ताक्षर, आधार प्रमाणीकरण और डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से वे सीएलयू समझौते पर हस्ताक्षर कर सकेंगे। तीनों में किसी भी एक को वे यूज कर सकते है।

जानिए ऑनलाइन सीएलयू प्रोसस का क्या होगा फायदा

बता दे पेपर लैस सिस्टम के तहत, आवेदन के बाद जब LOI पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, तो इसके बाद DTP द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी। फिर यह फाइल मुख्यालय से सत्यापन के बाद DTP को भेजी जाएगी।

सीएलयू की अनुमति डिजिटल सिग्नेचर के साथ विभाग के निदेशक द्वारा मंजूर की जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है, ताकि कोई भी आवेदन गलत तरीके से न किया जा सके।

 

जानिए इसके क्या होगें फायदे

आवेदक अब डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस हो गई है।
आवेदनकर्ताओं को अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए ई-हस्ताक्षर और आधार प्रमाणीकरण के विकल्प दिए गए हैं। कोई पेपर लगाने की जरूरत नही है। इतना ही नही अब हरियाणा में सीएलयू की प्रक्रिया को 30 दिनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। सबसे अहम बात यह है पूरी Process डिजिटल होने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी ओर कार्य जल्दी होगा